10 डॉक्टरों के बाद अब बीआरडी मेडिकल कालेज के नेहरू चिकित्सालय के सीआईसी कोविड-19 संक्रमित हुए

गोरखपुर। दस चिकित्सकों और चार स्टाफ नर्स के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद अब बीआरडी मेडिकल कालेज से सम्बद्ध नेहरू अस्पताल के सुपरिटेंडेंट आफ चीफ (एसआईसी) कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार की रात उनके नमूने की रिपोर्ट पाजिटिव आयी। अब उनके सम्पर्क में आए चिकित्सकों, कर्मचारियों व अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग और बीआरडी मेडिकल कालेज ने सीआईसी के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि की है।

बीआरडी मेडिकल कालेज में कोविड-19 संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। बीआरडी मेडिकल कालेज में चिकित्सक के संक्रमित होने का पहला मामला 6 जून को आया था। एनस्थीसिया विभाग के एक चिकित्सक कोविड-19 संक्रमित मिले। इसके बाद से अब तक 10 चिकित्सक व चार स्टाफ नर्स कोविड-19 पाजिटिव हुए हैं। एक चिकित्सक के परिवार के कई सदस्य भी कोविड-19 पाजिटिव हुए हैं।

बीआरडी मेडिकल कालेज के नेहरू चिकित्सालय के एसआईसी की तबियत चार दिन पूर्व खराब हुई। उन्हें बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उनका नमूना जांच के लिए लिया गया। जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद बीआरडी मेडिकल कालेज प्रशासन सकते में आ गया है।

सीआईसी मेडिकल कालेज परिसर के बाहर एचएन सिंह चैराहे के पास अपने निजी आवास में रहते हैं।
नेहरू चिकित्सालय 950 बेड का है। कोविड-19 महामारी के बाद से अभी मेडिकल कालेज में इमर्जेंसी सेवाएं संचालित हो रही है। मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक केा लेवल-3 कोविड हास्पिटल बनाया गया हैं जहां गोरखपुर-बस्ती मंडल के गंभीर कोविड-19 रोगी भर्ती किए जा रहे हैं।

अभी तक जो भी चिकित्सक व स्टाफ नर्स कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं, उनकी ड्यूटी लेवल-3 कोविड अस्पताल में नहीं लगी थी। ये मेडिकल कालेज में अपनी ड्यूटी कर रहे थे। अभी तक कोविड-19 संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल सका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इमर्जेंसी में आया कोई मरीज या आपरेशन किया कोई मरीज कोविड-19 संक्रमित था जिससे यह संक्रमण चिकित्सकों में आया।

नेहरू चिकत्सालय में सीआईसी के अलावा महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद मुख्य चिकत्सा अधीक्षक सीएमस, चिकित्सा अधीक्षक एमएस का होता है। चूंकि सीआईसी पूरे अस्पताल प्रबंधन का कार्य देखते हैं, इसलिए उनसे चिकित्सकों, कर्मचारियों व अन्य स्टाफ का काफी मिलना-जुलना होता है।