गोरखपुर में कोविड-19 संक्रमण से कमिश्नर के पीए की मौत, 65 नए केस

गोरखपुर। गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों में आज एक बार फिर बडी संख्या कोविड-19 के केस रिपोर्ट हुए। गोरखपुर में कोविड-19 संक्रमण से कमिश्नर जयंत नार्लीकर के पीए संजय शर्मा की मंगलवार की रात बीआरडी मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। देवरिया की एक महिला की बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

कमिश्नर के पीए संजय शर्मा एक सप्ताह पहले कोविड-19 से संक्रमित हुए थे। उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। उनकी पत्नी व बेटी भी कोविड-19 पाजिटिव पाए गए। उन दोनों को भी बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। बेटी स्वस्थ होकर घर जा चुकी हैं लेकिन पत्नी अभी बीआरडी में ही हैं।
पूर्व मंत्री जितेन्द्र कुमार की जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आयी है। वे मेदांता में भर्ती हैं।

आज गोरखपुर जिले में 65, कुशीनगर में 20, सिद्धार्थनगर में 37 और देवरिया में 22 कोविड-19 केस रिपोर्ट हुए।

गोरखपुर में एम्स और बीआरडी मेडिकल कालेज में एक-एक केस रिपोर्ट हुए हैं। गोरखपुर जिले में अब कोविड-19 के कुस केस 1207 हो गए है। एक्टिव केस 579 हैं।
देवरिया जिले में पाजिटिव केस की संख्या 687 हो गयी है। आज 71 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अभी एक्टिव केस 277 है। कुशीनगर में कुल कोविड-19 पाजिटिव 438 हो गए हैं। इसमें 242 ठीक होकर जा चुके हैं जबकि सात व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 189 हैं।

महराजगंज जिले में आज 7 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए जबकि 13 नए केस रिपोर्ट हुए। अब जनपद में कुल कोरोना मामले 385 हो  गए हैं। सक्रिय केस 129 हैं। अब तक 250 व्यक्ति डिस्चार्ज हो चुके हैं।