बीआरडी मेडिकल कालेज के बाल रोग संस्थान में शुरू हुआ 300 बेड का कोविड वार्ड, मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज के बाल रोग संस्थान में 300 शैय्यायुक्त कोविड वार्ड, बी0एस0एल0-3 लैब, 100 बेड पी0जी0 हास्टल तथा गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समय सीमा के अन्दर पूर्वान्चल वासियों के लिए इस कोविड अस्पताल का निर्माण किया गया है। साथ ही प्रदेश का पहला वायोसेफ्टी लेवल-3 लैब आरम्भ हो रहा है। इसके अतिरिक्त 100 बेड छात्रावास तथा बी0आर0डी मेडिकल कालेज का गेस्ट हाउस भी लोकार्पित किया गया।  कोरोना काल में इन सभी की बहुत उपयोगिता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे परिक्षेत्र में लेवल-3 का बी0आर0डी मेडिकल कालेज में 200 बेड का अस्पताल था, 300 अतिरिक्त बेड के अस्पताल की स्थापना से बेड की संख्या बढ़कर 500 हो गयी है। इस कोविड अस्पताल में 100 बेड का आई.सी.यू. तथा 200 आईसुलेशन बेड है जिसमें 72 वेन्टीलेटर, 50 एच.एन.एफ.एन.सी. तथा 200 इन्फयूजन पम्प सहित मोबाइल डिजीटल एक्सरे मशीन, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन सहित मानीटर, पल्स आक्सीमीटर आदि उपलब्ध है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दूबे ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में महापौर सीताराम जायसवाल, सदर सांसद रवि किशन, सांसद बासगांव कमलेश पासवान, विधायक पिपराइच महेन्द्र पाल सिंह, गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, सहजनवा विधायक शीतल पाण्डेय, मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा0 गणेश कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।