सांसदों और विधायकों को ज्ञापन देकर संविदा एएनएम ने नियमित पदों पर समायोजन और गृह जनपद में तैनाती की मांग की

गोरखपुर। संविदा एएनएम संघ की अगुवाई में सैकड़ों संविदा एएनएम ने सोमवार को चरगांवा ब्लाक परिसर में पूर्व विधायक ओम प्रकाश पासवान स्मृति द्वार के लोकार्पण में आए गोरखपुर के सांसद रवि किशन, बासगांव के सांसद कमलेश पासवान, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, पिपराइच के विधायक महेन्द्र पाल सिंह, बांसगांव के विधायक डा. विमिलेश पासवान को ज्ञापन देकर नियमित पदों पर नियुक्ति किए जाने, पीईटी परीक्षा से छूट दिए जाने और गृह जनपद में तैनाती की मांग की।

संविदा एएनएम कई महीनों से अपनी इन मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं। वे जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर इन मांगों को पूरा करने का दबाव बना रही हैं। कई विधायकों और सांसदों ने इस सम्बन्ध में सरकार को पत्र भी लिखा है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ज्ञापन में संविदा एएनएम ने मांग की है कि पहले से कार्य कर रही संविदा एएनएम को पीईटी परीक्षा में शामिल होने की अनिवार्यता खत्म की जाए, साक्षात्कार या परीक्षा में प्रत्येक वर्ष के अनुभव पर तीन अंक के बजाय पांच अंक का वेटेज दिया जाय, जिन संविदा एएनएम की उम्र 45 वर्ष से अधिक हो गई है, उनको भी नियमित पदों की चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाय, नियमित पदों पर समायोजन होने तक संविदा एएनएम को 25 हजार रूपए मानदेय दिया जाए, करीब आठ हजार संविदा एएनएम को तुरंत उनके गृह जनपद में तैनात किया जाए।

स्ंविदा एएनएम की अगुवाई संविदा एएनएम संघ की अध्यक्ष प्रेमलता पांडेय ने की। ज्ञापन देने वालों में दीपा, दीपिका, वंदना, अनीता, अमृता कुशवाहा, अलखनंदा पांडेय, सारिका राय, शीला मिश्र, प्रतिभा श्रीवास्तव, आंकाक्षा श्रीवास्तव, पुष्पांजलि, किरन साहनी, वंदना देवी, अनीता, माधुरी, नीलू गुप्ता, रश्मि राजपूत, विन्द्रावती, सुशीला, सीमा, सुनीता चैधरी, श्वेता कुमारी, आरती, पिंकी, शिवा, सुनीता तिवारी, शिखा सिंह, पुष्पा, आकांक्षा वर्मा, विभा मिश्र, अनीता पाठक, पूनम, पूजा यादव, बबिता, सुषमा पटेल, गीता रानी, आरती सिंह, सविता शर्मा, मीरा, हेमलता, शांति पांडेय, विंदू सिंह, वीना, अंजली,शीला गौतम, मीनाक्षी, प्रीति, संतोष कुमारी, निशा राय, पूनम चैहान, विनीता, अनीता देवी, ललिता पाल, गीता शर्मा, कुमारी पूनम आदि के नाम प्रमुख हैं।