मुसहरों को जमीन का पट्टा देने की मांग को लेकर खड्डा तहसील में प्रदर्शन किया

कुशीनगर। मजदूर यूनियन कुशीनगर ने मुसहर समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, प्राथमिकता के आधार पर आवासीय व कृषि पट्टा देने, दिए गए पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने, भैसहा  मौजा बाल गोविंद छपरा के गांव सभा की भूमि से अवैध कब्जादारो को बेदखल कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर सोमवार को खड्डा तहसील में धरना-प्रदर्शन किया।

धरना-प्रदर्शन में भैसहा, बाल गोविंद छपरा, शिवपुर आदि कई गांव से मजदूर व किसान शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान उपरोक मांगों के अलावा  धनौजी में गांव सभा की जमीन का पट्टा बांटने में की गई बंदरबांट की जांच कराने, मुसहर बस्तियों में कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान करने की भी मांग की गई।

 

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि तहसील में बिना पैसे का कोई कार्य नहीं हो रहा है। गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है। धरना-प्रदर्शन में विभूति चौहान,  संदीप कनौजिया, नरसिंह प्रसाद, सरवन प्रसाद, जीतू प्रसाद, मुले निषाद , दिलीप तिवारी  सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।