जिला पंचायत के पूर्व सदस्य महबूब आलम खान का निधन

बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। जागृति स्पोर्टिंग क्लब बढ़नी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य महबूब आलम खान(72) का बुधवार तड़के सुबह लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। वो करीब एक माह से बीमार थे।वो विभिन्न सामाजिक व खेल संगठनों से जुड़े थे उनके निधन से बढनी क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है।विभिन्न खेल संगठनों,राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

महबूब आलम खान को बुधवार को बाद नमाज़े असर उनके आबाई गांव अकरहरा के कब्रिस्तान में सुपर्द ए खाक कर दिया गया।जनाज़े की नमाज़ अकरहरा के स्थानीय मदरसे में अदा की गई।नम आंखों से लोगों ने उन्हें विदाई दी।

जागृति क्लब के आयोजन सचिव मु0 इब्राहिम ने बताया कि महबूब खान जागृति स्पोर्टिंग क्लब के 14 सालों तक अध्यक्ष रहे। उनमें सांगठनिक क्षमता थी। वॉलीबाल खेल के बहुत ही शौकीन थे।क्लब के अध्यक्ष अकील अहमद उर्फ मुन्नू खान ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वो जिला वालीबाल संघ सिद्धार्थनगर के प्रेसिडेंट, जिला ओलंपिक संघ के सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष, व वर्तमान में क्लब के मुख्य संरक्षक थे। उनका निधन खेल जगत के लिए अपूरणीय  क्षति है।

क्लब के संरक्षक मास्टर करम हुसैन इदरीसी,संयोजक अब्दुल कय्यूम ,ओमकार गुप्त ने कहा कि महबूब खान बहुत याद आएंगे, जो भी बोलते थे दिल से बोलते थे।बहुत ही साफगो और नेक दिल इंसान थे।क्लब के निज़ाम अहमद और सग़ीर ए खकसार ने कहा कि महबूब खान के मेहमाननवाज़ी और दरिया दिली की तो बात ही न करिये।दावतों के बहुत ही शौकीन थे।खाते कम और खिलाते ज़्यादा थे।बहुत बड़े सखी थे।एक बार आल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट में पचास हज़ार रुपये कम पड़ गए।आयोजक परेशान थे कि खिलाड़ियों को कैसे पेमेंट किया जाए!खान साहब को जब पता चला तो उन्होंने एक झटके में बिना कुछ सोंचे समझे जाती तौर पर पचास हज़ार रुपये फौरन निकाल कर दे दिया।

महबूब खान के निधन पर पूर्व चैयरमैन सिद्धार्थ नगर,मो0 जमील सिद्दीकी, पूर्व कस्टम अधीक्षक बढनी अफी सिद्दीकी,यूपी वालीवाल एसोसिएशन के राजेश दुबे,सुनील तिवारी,देवेंद्र पांडेय,आ0 मन्नान, सपा नेता उग्रसेन सिंह, जिला ओलम्पिक संघ के मणीन्द्र मिश्रा, अरुण प्रजापति, सोनू गुप्ता, यूथ हास्टल के अजय प्रताप गुप्ता, के0 जी0 जायसवाल, साकिर अली , जुग्गिराम रही, शिवपति पीजी कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राजू शाही,पत्रकार मुस्तन सेरुल्लाह ,शम्भू गुप्ता, शकील अहमद, जावेद ,मो जमाल आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए खिराजे अकीदत पेश की है।