देवरिया के 91 स्वास्थ्य इकाइयों पर मना खुशहाल परिवार दिवस

देवरिया। जिले के गौरीबाजार सीएचसी पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस उत्सव की तरह मनाया गया। आयोजन का जायजा लेने सीएमओ  डॉ. आलोक पाण्डेय पहुंचे । उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर आए दम्पत्ति को उचित परामर्श दिया गया और परिवार नियोजन का मनपसंद साधन चुनने के लिए प्रेरित किया गया। दम्पत्ति ने भी उत्साह के साथ आयोजन में प्रतिभाग किया।
गौरीबाजार  खुशहाल परिवार दिवस में कुल 161 लाभार्थियों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिभाग किया। इस मौके पर 12 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा का चुनाव किया। 100 पैकेट कंडोम वितरित किये गये। 20 महिलाओं ने गर्भनिरोधक ओरल पिल्स का चुनाव किया, जबकि 25 महिलाओं ने साप्ताहिक गोली छाया का चुनाव किया। योग्य लाभार्थियों को स्थायी साधन नसबंदी का चुनाव करने के लिए भी प्रेरित किया गया। उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) ने तकनीकी सहयोग किया।
इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. एसके चौधरी  ने बताया कि जिले की 91 स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि इस मौके पर जिन चिकित्सा इकाइयों ने संचार और अभियान के स्तर पर कोई नवाचार अपनाया है, उनकी रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जाएगी। राज्य स्तर से ऐसे तीन से चार उत्कृष्ट जनपदों को पुरस्कृत करने की योजना है। राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार  जिन जिलों को पुरस्कार मिलेगा उनके अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम सोशल मीडिया पेज पर प्रदर्शित कर सम्मान दिया जाएगा।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ एसके चौधरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएन गिरी, संजय त्रिपाठी, नर्स मिनी पाण्डेय सभी स्टॉफ मौजूद रहे।