काले कपड़े पहनकर संविदा एएनएम ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की

लखनऊ। एएनएम संविदा संघ की प्रदेश संयोजक प्रेमलता पांडेय के आह्वान पर 15 मई से चल रहे सांकेतिक आंदोलन के 18 वें दिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में संविदा पर कार्यरत 16000 महिला एएनएम ने काला कपडा पहनकर अपनी मांग के लिए प्रदर्शन किया। इस दौरान कोविड से दिवंगत एएनएम और स्वास्थ्य कर्मचारियों को श्रद्धाजंलि दी गई।

संघ की प्रदेश संयोजक प्रेमलता पांडेय ने कहा कि हमारी मांग है कि अनुभव के आधार पर एएनएम को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा से मुक्त रखा जाए, संविदा पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम को उनके वार्षिक अनुभव के आधार पर दिए जाने वाले 3 अंकों के स्थान पर 5 अंकों की गणना की जाए तथा45 वर्ष से अधिक आयु वाली कार्यरत एएनएम को भी नियमित पदों पर साक्षात्कार परीक्षा हेतु अनुमति दी जाए।नियमित पद पर समायोजित होने तक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को न्यूनतम वेतन प्रतिमाह 25000किया जाए तथा जो अपने घर से दूर है उनको गृह जनपद तैनाती की जाय।कोविड संक्रमण से संक्रमित होने वाली संविदा एएनएम और स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की आर्थिक सहायता 50 लाख प्रदान किया जाए।