सलिकपुर और महदेवा के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले पूर्व सांसद

कुशीनगर। पूर्व सांसद बालेश्वार यादव ने गुरूवार को खड्डा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव सालिकपुर , महादेवा का दौरा किया और बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। बाढ़ प्रभावित लोगों ने उनसे कहा कि उन्हें राहत राशि व सहायता नहीं मिल रही है।

बाढ़ प्रभावित नथुनी कुशवाहा, लालजी मल्लाह, हरि गोड, विश्वनाथ यादव, दीप लाल यादव, जितेंद्र कुशवाहा, गिरधारी यादव , केदारी यादव , सुभाष कुशवाहा, लक्ष्मण ने पूर्व सांसद को बताया कि बाढ़ की खबर पाकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम तथा तहसील प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर आए थे। डीएम ने सभी प्रभावित लोगों को राहत कैंप बनाकर तत्काल राहत राशि के साथ मिट्टी का तेल व दैनिक उपभोग की वस्तुएं देने का निर्देश दिया था लेकिन अभी तक यह सुविधाएं मिली नहीं हैं।

लोगों ने कहा कि महदेवा गांव से करीब दो किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे बाढ़ प्रभावितों को भोजन देने का इंतजाम किया गया है। वहां तक केवल पुरूष ही पहुंच पा रहे हैं। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे वहां तक नहीं जा पा रहे हैं। महादेवा गांव में कटान से धान, गन्ना और केले की फसल को बहुत नुकसान हुआ है। उसकी क्षतिपूर्ति भी नहीं मिली है।

पूर्व सांसद बालेश्वर यादव ने कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो छितौनी बगहा रेल पुल के अप तथा तथा डाउन स्ट्रीम के दोनों तरफ के नोज की लंबाई बढ़ा दी जाएगी । इसके अलावा सालिकपूर रेलवे लाइन से लेकर शिवपुर तक लगभग 22 किलोमीटर लंबी नारायणी नदी के उत्तरी तट पर तटबंध बनाकर  लोगों को बाढ़ से निजात दिलवाने का काम किया जाएगा।

पूर्व सांसद के साथ लक्ष्मी नारायण यादव उर्फ मिठाई यादव, भोला यादव, संजय यादव, मुन्ना राजभर, मुन्ना यादव, सोनू पहलवान, जितेंद्र यादव, संजय सिंह, अखिलेश यादव, मनोज यादव, नगीना यादव आदि लोग थे।