विधानसभा चुनाव 2022

सपा नेताओं ने भाजपा का प्रचार करने वाली एलसीडी स्क्रीन हटवाने की मांग की

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलााकत कर उन्हें आदर्श आदर्श चुनाव आचार संहिता को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अनुपालन कराने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। सपा नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि शहर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो वाले होर्डिंग और सरकारी योजनाओं का प्रचार करने वाले एलसीडी स्क्रीन हटाने की मांग की।

सपा नेताओं ने ज्ञापन में कहा है कि आठ जनवरी को विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो गया और इसी के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है लेकिन गोरखपुर जिला प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो लगी होर्डिंग
से पटा है। शहर में बडी-बड़ी एलसीडी स्क्रीन पर सरकारी योजनाओं के जरिए भाजपा का प्रचार दिया जा रहा है। खाद्य व रसद विभाग द्धारा वितरित किये जा रहे राशन तेल और नमक के पैकेट व बैग पीएम और सीएम की फोटो लगीं है जिससे भारतीय जनता पार्टी का प्रचार हो रहा है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। ज्ञापन में आचार संहिता का अनुपालन निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित कराने की मांग की करते हुए कहा गया है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए विवश होगी।

सपा प्रतिनिधिमंडल में निवर्तमान जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, वरिष्ठ सपा नेता जियाउल इस्लाम, जितेंद्र सिंह, मिर्जा कदीर बेग, जयप्रकाश यादव, सिंहासन यादव, राघवेंद्र तिवारी, राजू, सत्येंद्र गुप्ता, मैना भाई, विक्रम यादव, बाबूराम यादव, गिरीश यादव, राम अजोर मौर्य, संजय सिंह, सुरेंद्र निषाद, एहतेशाम खान, कमल किशोर यादव, ओम प्रकाश यादव, घनश्याम राव, सुरेंद्र मौर्या, कपिल मुनि यादव, विनोद यादव, आफताब अहमद, वीरेंद्र निषाद, भूपेंद्र सरकार, नीरज शाही, कमलेश यादव, राहुल यादव, गोकुल साहनी, अरविंद प्रताप, विंध्याचल यादव, विक्की यादव, हारून शेख, अंगद सिंह सैथवार, हिफजूरहमान अजमल आदि शामिल थे।

Related posts