समाचार

गन्ना मूल्य 450 रुपये क्विंटल की मांग को लेकर अजय कुमार लल्लू ने मार्च निकाला, ज्ञापन दिया

कुशीनगर। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं तमकुहीराज के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने आज दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस मंडल कार्यालय से चीनी मिल गेट तक मार्च कर 450 रुपये क्विंटल गन्ना मूल्य सहित तीन सूत्री मांग पत्र चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना प्रमोद सिंह दिया।

कांग्रेस नेता ने मांग की कि गन्ना मूल्य 450 रुपये क्विंटल किया जाए, 9,18,27,36,45 क्विंटल की बाध्यता खत्म कर तौल सीमा डीसी सहित 95 क्विंटल की जाए और घटतौली तत्काल बंद की जाए। उन्होंने कहा कि उक्त मांगों का संज्ञान लेकर सरकार किसानों के हित में कार्रवाई करे नहीं तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। गन्ना किसानों के इन विषयों को लेकर पार्टी क्षेत्र के अलग –अलग स्थानों पर नुक्कड़ सभा करेगी और फिर चीनी मिल के सामने अनिश्चितकालीन आंदोलन को बाध्य होगी।

इस दौरान कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी अनिल पटेल, जिला प्रभारी प्रभु गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष वकील गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष कश्मीरी लाल गुप्ता, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष डॉ जेबी सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मंसूर आलम, अजहरुद्दीन, अमित सिंह, इलियास अंसारी, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास कुशवाहा, इद्रीश अंसारी, सरवन कुशवाहा, विनीत गुप्ता, उपेंद्र कुशवाहा, गुड्डू पासवान, जितेंद्र यादव, वीरेंद्र चौधरी, छोटेलाल गुप्ता, ग्राम प्रधान रमेश पाल सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts