विज्ञान - टेक्नोलॉजी

राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान प्रतियोगिता में 268 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया 

गोरखपुर । बीआरसी पाली के प्रांगण में 11 मार्च को राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6, 7 , 8 के कुल 268 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह परीक्षा विज्ञान विषय पर आधारित थी।

इस मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पाली के खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस परीक्षा का प्रमुख उद्देश्य आप सभी के अंदर विज्ञान विषय के जिज्ञासा और उनके अंतर्निहित शक्तियों को विकसित करना है।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को मेंडल, प्रशस्ति पत्र और प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नगद पुरस्कार भी दिया गया ।

प्रतियोगिता में कक्षा 8 से पहला स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय भारपही से शिल्पा मौर्या, द्वितीय स्थान सिद्धि यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय कररिया का रहा। कक्षा 7 से प्रथम स्थान रिचा भट्ट (कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पूंडा) ,द्वितीय स्थान मनीष अग्रहरि (कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली प्रथम) का रहा। कक्षा 6 से प्रथम स्थान हर्षित सिंह कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय माड़र का रहा।

प्रतियोगिता में ब्लॉक एआरपी मयंक मिश्रा ,प्रशांत पांडेय ,विमलेश यादव ,ओमकार मद्धेशिया, कुलदीप दुबे,प्रभाकर सिंह, सौरभ राज, विनय वर्मा, रवि मिश्रा, मेधा दुबे, प्रीति दुबे ,अश्वनी सिंह, छाया त्रिपाठी, गुंजन जालान, संदीप राज, राजेश सिंह आदि रहे ।