लोकसभा चुनाव 2024

जनता ने बदलाव का मन बना लिया है : काजल निषाद

गोरखपुर। इंडिया गठबन्धन की प्रत्याशी काजल निषाद ने रविवार गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के फुर्सतपुर चंवरी ,गहिरा, गायघाट खुर्द तथा शहर विधानसभा क्षेत्र के इंजीनियरिंग कालेज में नुक्कड़ सभाओं  को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, गरीब, महिलाएं, मध्यवर्ग बेहद मुश्किलों का सामना कर रहा है महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है लेकिन दस साल सरकार में रहने के बाद भी भाजपा इन मुद्दों पर बात तक नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मिले, किसानों को फायदा हो, महिलाओं की सुरक्षा हो व अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए जनता बदलाव लाने को तैयार है। जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। जनता पर महंगाई व बेरोजगारी थोपने वाली भाजपा सरकार जा रही है। भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी व विकास के मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई, संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, पुरानी पेंशन,किसानों की समस्यायों, युवाओं की नौकरियों पर भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं है। इंडिया गठबन्धन की सरकार किसानों, नौजवानों,महिलाओं के साथ-साथ हर वर्ग के हित में फैसले लेगी।

नुक्कड़ सभाओं में लोकसभा सदर प्रभारी प्रहलाद यादव, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, दयाशंकर निषाद , हीरालाल यादव, रणजीत पासवान, राजेश यादव, राजू,, पप्पू यादव, गौतम सागर, रामजतन यादव, अशोक चौधरी, श्याम देव निषाद, संजय निषाद, श्रषि मुनि यादव, अनिल पासवान, सन्तोष यादव, बलराम निषाद, सच्चिदानंद यादव, राजेश निषाद, रमेश साहनी, रमेश निषाद, सुरेंद्र पासवान, विरेन्द्र पासवान, भीम यादव, जनार्दन यादव, मनीष यादव, सौरभ शर्मा, सुनील निषाद, गोविंद गौड़, सुरज पासवान, छेदी पासवान, धीरज पासवान, शैलेश राजभर, मुल्तान अली ,अली हुसैन, एस एन यादव अशोक यादव, संजय पासवान, कृष्णा कनौजिया, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Related posts