दिशा छात्र संगठन के संविधान और घोषणा पत्र का लोकार्पण

गोरखपुर।  दिशा छात्र संगठन ने आज जाफरा बाजार कार्यालय पर दिशा के संविधान और घोषणा पत्र का लोकार्पण किया गया। दिशा छात्र संगठन के घोषणापत्र पर बातचीत करते हुए राजू कुमार ने कहा दिशा छात्र संगठन कैम्पस के भीतर और बाहर छात्रों-युवाओं की आबादी को संगठित करके कैम्पस के सवालों – गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क शिक्षा, हॉस्टल-मेस जैसी सुविधाओं, अध्यापकों की नियुक्ति आदि सवालों पर संघर्ष के साथ ही रोज़गार के सवाल, भर्तियों के लंबित होने, ठेका-संविदा को बढ़ावा देने के खिलाफ़ संघर्ष के लिए संकल्पबद्ध है।

उन्होंने कहा कि दिशा छात्र संगठन का मानना है कि स्कूल से लेकर उच्च्तर शिक्षा के स्तपर तक सभी के लिए समान और निशुल्कक शिक्षा के हक़ के लिए आज से ही संघर्ष खड़ा करना होगा। साथ ही छात्र-युवा आन्दोलन को पूरे समाज के क्रान्तिकारी बदलाव की लड़ाई से जोड़कर शहीदे-आज़म भगतसिंह के सपनों पर आधारित एक समतामूलक, सेक्युलर, जनवाद के उसूलों पर टिका समाज बनाना दिशा छात्र संगठन का उद्देश्य है। यहाँ इस मंच पर भी हम ऐसे सभी संवेदनशील छात्र साथियों का आह्वान करते हैं कि दिशा छात्र संगठन के इस मसौदा घोषणापत्र, कार्यक्रम और संविधान को पढ़े और अगर वह अपने आपको इससे मूलत: और मुख्‍यत: सहमत पाता है, तो इसकी सदस्‍यता अवश्‍य ले। लोकार्पण के दौरान विकास,दीपक,राजकुमार,राजू, माया,प्रतिभा, सूर्या आदि उपस्थित रहे।