पुल के पास धँसी सड़क, रतवल-धनहा मार्ग पर आवागमन बाधित

कुशीनगर। प0 चंपारण को कुशीनगर जिले को जोड़ने वाली रतवल-धनहा सड़क धनहा एवं नैनाहा ढाला के बीच एक पुल के पास धंस गई है जिससे इस मार्ग पर आवगमन बाधित हो गया है। पुल के  दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। यश सड़क 15-20 जगहों पर पूरी तरह से टूटी हुई है. मिट्टी भराई कर सड़क को आवागमन के लिए खोलने की कोशिश की जा रही है।

गौतम बुद्ध सेतु निर्माण के साथ ही धनहा-रतवल मुख्य मार्ग का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 नवंबर 2013 को किया था. उसी समय सड़क की गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न लगा था. निर्माण के एक साल के बाद से ही सड़क टूटनी शुरू हो गयी थी। जगह-जगह गड्ढे बनने शुरू हो गये थे लेकिन सरकार-प्रशासन ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया। सड़क में जहां-जहां भी गड्ढे बनते थे मिट्टी से उसको भर दिया जाता था. बरसात के दिनों में मिट्टी बहकर नीचे चली जाती थी और गड्ढा जस का तस बना रहता था. इस बार पुल के पास यह एप्रोच पूरी तरह कट गया है।

जिस जगह सड़क धँसी हुई है, वहाँ मिट्टी और ईंट के टुकड़े डेल जा रहे हैं। किसी तरह आवागमन शुरू करने की कोशिश हो रही है।