समाचार

कमलेश सिंह की हत्या से आक्रोशित सैंथवार मल्ल समाज ने कैंडिल मार्च निकाला

गोरखपुर। कुशीनगर जिले के खागी मुंडेरा निवासी ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ई. कमलेश सिंह सैंथवार की हत्या से आक्रोशित कुर्मी-सैंथवार-मल्ल समाज ने 14 अगस्त को कैंडिल मार्च निकाला। यह कैंडिल मार्च पूर्व विधायक केदार नाथ सिंह के गोलघर आवास से इंदिरा तिराहे तक गया।

कैंडिल मार्च के पहले गोलघर स्थित पूर्व विधायक बाबू केदारनाथ सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि सभा हुई। श्रद्धांजलि सभा व कैंडिल मार्च का आयोजन सैंथवार मल्ल समाज की ग़ैर-राजनैतिक संस्था दीपदान महोत्सव आयोजन समिति (D-MASK) ने किया था।

संस्था के महासचिव एस.पी. सिंह सैंथवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने नाटकीय तरीक़े से अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का इतिश्री कर दिया है। सैंथवार-मल्ल समाज की कई माँगों को संस्थाओं और राजनेताओें के माध्यम से पीड़ित परिवार के न्याय हेतु सरकार/प्रशासन के सामने रखी गई थी जिस पर अब तक कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है।

सैंथवार-मल्ल समाज की माँग है कि अपराधियों पर रासुका/गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई हो, अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये जाएं,  पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था की जाए , कमलेश सिंह की पत्नी को भरण पोषण हेतु सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाय।

उन्होंने आगे कहा कि सैंथवार-मल्ल समाज वर्तमान सरकार का सहयोगी रहा है। यदि इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो समाज अन्य रणनीतियों पर विचार करेगा।

श्रद्धांजलि सभा और कैंडिल मार्च में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह, मोतीचक की प्रमुख अर्चना प्रदीप सिंह , गंगा सिंह सैंथवार (अपना दल), कृष्णभान उर्फ़ किसान सिंह (सपा), अजय प्रताप सिंह पिंटू (सपा), समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान महुई अशोक कुमार सिंह, समाजसेवी कृष्ण मोहन सिंह बबलू, जनार्दन सिंह फ़ौजी (सपा), अजय सिंह सैंथवार खलीलाबाद, रामशरण सिंह बीएसपी देवरिया, डॉ. जय गोविंद सिंह प्रतिनिधि जिपस, हनुमान सिंह सोनौरा,पवन सिंह अपना दल, रणविजय सिंह, राघवेंद्र सिंह (प्रमुख प्रतिनिधि भटहट), शशि प्रताप सिंह (पाली प्रमुख), हिमांशु सिंह (चेयरमैन प्रतिनिधि सहजनवां), सुशील कुमार सिंह (जिला पंचायत सदस्य) , सत्यापन सिंह (ज़िलाध्यक्ष प्रधान संघ), अजय कुमार सिंह राकेश, चंद्रपाल सिंह सैंथवार, संतविजय सिंह (अपना दल), अरविंद सिंह (अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन समाज पार्टी), वीरेंद्र सिंह पूर्व प्रत्याशी हाटा विस, एड. अजय कुमार मल्ल, सुरेंद्र सिंह, जय सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।