समाचार

प्राथमिक शिक्षकों ने पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांग पत्र विधायक को दिया

 गोरखपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक इकाई पाली व सहजनवा के संघ के पदाधिकारियों ने 14 अगस्त को सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ला उनके कार्यालय पर पुरानी पेंशन सहित 18 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा

पुरानी पेंशन बहाली के साथ-साथ राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकार अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि 18 सूत्रीय मांग पत्र के संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है। प्रदेशीय संगठन ने पांच चरणों का कार्यक्रम तय किया है। तीसरे चरण के कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक संघ के पाली ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप सिंह व  सहजनवां ब्लाक अध्यक्ष महेश शुक्ल ने विधायक को मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देते व्यक्त अच्युतानंद त्रिपाठी (ब्लॉक मंत्री सहजनवां), प्रभाकर सिंह (ब्लॉक मंत्री पाली), अरविंद सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), प्रवीण राज, अम्बरीश प्रताप, श्रवण, संजीव राय, अनूप कुमार, आलोक कुमार, विजय पाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, आलोक नायक, देव कुमार, अजय , राकेश उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह, अजय सिंह, बृजेश कुमार यादव, विनोद कुमार मौर्य, ऋतुराज मिश्र,कृष्ण चंद सिंह, योगेंद्र यादव, सत्य व्रत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts