समाचार

प्रो पूनम टंडन ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया

गोरखपुर। प्रो पूनम टंडन ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया। प्रो पूनम टंडन ने प्रो राजेश सिंह से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रो टंडन ने निवर्तमान कुलपति प्रो राजेश सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप मुझे ए प्लस प्लस विश्वविद्यालय सौंप के जा रहे हैं।
प्रो टंडन आजादी के बाद स्थापित उत्तर प्रदेश के पहले राज्य विश्वविद्यालय की 39वीं कुलपति हैं तथा दूसरी महिला कुलपति हैं। प्रो. पूनम टंडन का लगभग 32 वर्ष का लम्बा करियर अनेक अकादमिक और प्रशासनिक उपलब्धियों से भरा रहा है।
प्रो टंडन ने अपने शोध एवं शैक्षणिक कार्यकाल में अनेकों सम्मान अर्जित किये हैं। उनको जर्मनी के प्रतिष्ठित अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप सहित दर्जनों सम्मान मिले हैं। लगभग 32 पुस्तकों के लिए लेखन कार्य किया, 250 से ज्यादा शोध पत्र विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं। प्रो. टंडन के निर्देशन में 40 छात्र -छात्राओं ने शोध कार्य पूर्ण किया है। दर्जन भर से अधिक रिसर्च प्रोजेक्ट प्रो. टंडन के नाम हैं, जिनमें फ्रांस, ब्राजिल, जर्मनी और रूस से सम्बंधित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट भी सम्मिलित हैं। प्रो. पूनम टंडन लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की अध्यक्ष, प्रभारी कम्प्यूटर सेंटर जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं।

Related posts