लोकसभा चुनाव 2024

अम्बेडकर जन मोर्चा बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में गाँव-गाँव चेतना जनसभा करेगा 

 गोरखपुर। अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने कहा कि लोक सभा क्षेत्र बांसगांव में 10 मार्च से गाँव -गाँव चेतना जन सभा का आयोजन किया जायेगा। दूसरे चरण में अन्य लोक सभा क्षेत्रों का कार्यक्रम भी घोषित किया जाएगा।

श्रवण कुमार निराला ने कहा कि अम्बेडकर जन मोर्चा द्वारा  दलित, पिछड़ें, मुस्लिम, गरिब भूमिहीनों को प्रति परिवार एक-एक जमीन दिलाने के लिये आन्दोलन चलाया जा रहा है। लगातार जन आन्दोलन के बाद भी सरकार ने हमारी मांग को नहीं माना इसलिये हमने अब फैसला किया है कि सरकार की वादा खिलाफी से हम पर्दा उठायेगें और भाजपा सरकार के दलित पिछड़े गरिबों का विरोधी होने का असलियम भी आम जनता में बतायेगें। सरकार को अब हम चुनाव में जवाब देगें, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हम भाजपा को जीतने नहीं देगे।

अम्बेडकर जन मोर्चा द्वारा जन सभा के पहले चरण में तीन सौ ग्राम सभाओं को चिन्हित किया गया है। इन ग्राम सभाओं में अम्बेडकर जन मोर्चा के कार्यकर्ता जनसभा को सफल बनाने के लिये तैयारी प्रारम्भ कर चुके है।

Related posts