समाचार

कुलपति से मिले बीएड स्ववित्तपोषित शिक्षक

गोरखपुर। बीएड स्ववित्तपोषित शिक्षकों का एक शिष्ट मंडल 25 सितम्बर को कुलपति प्रो. पूनम टंडन से मिलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया। शिक्षकों ने कुलपति के समक्ष आंतरिक तथा वाह्य परीक्षक बनाए जाने के मांग रखी।

कुलपति ने गंभीरता पूर्वक शिक्षकों की बातों को सुना और कहा कि हम चाहते हैं कि सभी शिक्षक जिस तरह शिक्षण का कार्य कर रहे हैं उसी तरह परीक्षक के सभी दायित्वों का निर्वहन करे। यह मेरे संज्ञान में है, इस पर शीघ्र निर्णय होगा।

इसी क्रम में पूर्व में आंतरिक एवं वाह्य परीक्षक बनाने के लिए दिये प्रत्यावेदन के संबंध में अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता से मुलाकात करने के लिये शिक्षाशास्त्र विभाग में कुछ शिक्षक गये। मुलाकात न होने की दशा में विभाग को पूर्व प्रेषित प्रत्यावेदन पर निर्णयन की जानकारी के लिए एक पत्र विभाग को दिया।

शिष्टमंडल में डॉ इतेन्द्र धर दुबे, आदित्य नारायण क्षितिजेश, डॉ सुधांशु शेखर राय, डॉ ध्रुव चंद, डॉ संजय कुमार, डॉ हरिओम मद्धेशिया, डॉ. योगेश्वर उपाध्याय, डॉ डी. पी. राव, डॉ राजेन्द्र धर दुबे उपस्थित रहे।

Related posts