समाचार

पूर्व आईजी दारापुरी, लेखक रामू सिद्धार्थ, दलित नेता श्रवण कुमार निराला सहित 13 के खिलाफ एफआईआर

गोरखपुर। दलित, पिछड़ा, मुस्लिम गरीब मजदूर भूमिहीन परिवारों को एक-एक एकड़ जमीन देने की मांग को लेकर कमिश्नर कार्यालय में दस अक्टूबर को पूरे दिन चले श् डेरा डालो , घेरा डालो श् आंदोलन के बाद रात और आज सुबह हिरसत में लिए गए पूर्व आईजी एवं दलित चिंतक एसआर दारापुरी, लेखक-पत्रकार डाॅ सिद्धार्थ, अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला सहित 13 नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।

इन लोगों के खिलाफ सरकारी काम काज में बाधा डालने, तोड़फोड़ करने, निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 147, 188, 342, 332, 353, 504, 506, दंड विधि संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7, सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 ओर विद्युत अधिनियम 2033 की धारा 138 के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह एफआईआर कमिश्नर गोरखपुर के नाजिर राजेश कुमार शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई है। तहरीर में कहा गया है कि ‘ 10 अक्टूबर की सुबह 10 बजे कमिश्नर कार्यालय परिसर में श्रवण कुमार निराला, ऋषि कपूर आनंद, सीमा गौतम, राजेन्द्र प्रसाद, ड0 रामू सिद्धार्थ, नीलम बौद्ध, सविता बौध, दीदी निर्देश सिंह, अयूब अंसारी, दारापुरी, जयभीम प्रकाश, देवी राम, सुधीर कुमार झा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जबरन कार्यालय परिसर में घुस गए और कार्यालय से बिजली का तार जोड़कर बिजली चोरी करते हुए माईक लगाकर जनसभा करने लगे। मना करने पर इन लोगों ने मेरे साथ धक्का मुक्की की जिससे मैं गिर गया। ये लोग कार्यालय में घुस गए और हम लोगो को गालियां देते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए, सरकारी फूल के गमलो को तोड दिए। ’

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एसआर दारापुरी, डॉ रामू सिद्धार्थ, श्रवण कुमार निराला, ऋषि कपूर सहित आधा दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार हैं।

Related posts