समाचार

मदरसा बोर्ड परीक्षा 13 से, जिले में बनाए गए छह केंद्र

गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) व आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल व फाजिल वर्ष 2024 की परीक्षाएं 13, 14, 15, 19, 20 एवं 21 फरवरी को होंगी।

शुक्रवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक हुई। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक पहली पाली और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दूसरी पाली की परीक्षाएं होंगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि जिले के छह मदरसों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें से तीन केंद्र शहरी क्षेत्र में जबकि तीन ग्रामीण क्षेत्र के मदरसे शामिल हैं। इस परीक्षा में 42 मदरसों के करीब 1795 विद्यार्थी शामिल होंगे। सभी मदरसों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को परीक्षा की समय सारिणी भेज दी गई है। इसके अलावा मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर भी समय सारिणी उपलब्ध है। परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे परीक्षा की वेबकास्टिंग हो सके।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, डेस्क स्लिप एवं उपस्थिति पत्रक मदरसा पोर्टल https://madarsaboard.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। मदरसों द्वारा अपने लॉग इन से प्रवेश पत्र डाउनलोड  करते हुए मदरसा प्रधानाचार्य द्वारा अपने हस्ताक्षरोंपरान्त सम्बन्धित परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा दी जाए।

ये हैं परीक्षा केंद्र
1. मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार
2. मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ
3. मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर
4. मदरसा अरबिया मिस्बाहुल उलूम असौजी बाजार
5. मदरसा अरबिया शमसुल उलूम सिकरीगंज
6. नोवाइस एकेडमी, जगंल माघी भटहट

Related posts